#UPElection2022 #ElectionCommission #NewGuidelines
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले चुनावी अभियान के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। आयोग ने कोरोना के केस घटने के साथ ही कुछ छूट देनी भी शुरू कर दी हैं। आयोग ने फैसला किया है कि एक फरवरी से राजनीतिक दल या चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार खुली जगहों पर एक हजार लोगों या फिर जगह की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर सार्वजनिक रैलियां कर सकते हैं। वहीं इनडोर बैठकों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने उम्मीदवारों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के नियमों में भी छूट दी है। जिसके तहत सुरक्षाकर्मियों के अलावा अब 10 लोगों की जगह 20 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे।